ग्वालियर। स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा के पति-पत्नी और वो कांड से चर्चा में आई मोनिका ग्वालियर की रहने वाली हैं। खुफिया विभाग महिला व उसके परिवार का बैकग्राउंड पता कर रहा है। आला अफसर यह पता करने में जुटे है कि आखिर हजीरा के छोटे से घर में रहने वाली महिला भोपाल पहुंचते ही हाईप्रोफाइल लोगो के संपर्क में कैसे आ गई ?

भोपाल में दो रोज पहले स्पेशल डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी प्रिया व बेटे पार्थ ने उनके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर सनसनी फैला दी है। पहला वीडियो बंगले का ही आया था। इसमें डीजीपी अपनी पत्नी प्रिया से मारपीट कर उसको जमीन पर पटककर गला दबा रहे है। जबकि दूसरा वीडियो थोड़ी देर बाद वायरल किया गया। इस वीडियों में एक युवती है। इस युवती के फ्लैट में ही डीजीपी बैठे नजर आ रहे है। वीडियो खुद प्रिया शर्मा ने बनाया है। हैरानी की बात यह है कि प्लैट में डीजीपी की मौजूदगी में युवती  निकर और टीशर्ट पहने हुए नजर आ रही है। इस युवती के बारे में पड़ताल करने के लिए खुफिया महकमा भी सक्रिय हो गया। पड़ताल में मालूम हुआ कि युवती मोनिका राजपूत है। जो ग्वालियर के हजीरा इलाके में रहती है। पिछले कुछ समय से वह भोपाल शिफ्ट हो गई है और वही एक निजी न्यूज चैनल में बतौर एंकर काम कर रही है।

सूत्रों की माने तो भोपाल से मिले निर्देश के बाद खुफिया विभाग मोनिका की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी जुटा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि रातों रात मोनिका आखिर भोपाल पहुंचने के बाद हाईप्रोफाइल लोगो के संपर्क में कैसे आई। यहां तक की डीजीपी रैंक के अफसर का शाम को उसके घर जाकर बैठना भी चर्चा का विषय बन चुका है। मोनिका की पारिवारिक स्थिति भी कोई खास नही है। भोपाल में वह अपने 11 साल के बेटे के साथ रहती है।

पुरुषोत्तम शर्मा शुरुआत से ही विवादों में रहने वाले अफसर है। डीजी एसटीएफ रहते हुए उन्होंने गाजियाबाद में एक फ्लैट विभाग के नाम ले रखा था। इस फ्लैट में भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर डीजपी वीके सिंह ने आपत्ति जाहिर की थी। विभाग में काफी बदनाम होने के बाद घर वालों का गुस्सा भी उनकी हरकतों के चलते सार्वजनकि तौर पर फूट गया। यहां तक की पत्नी व बेटे ने ही उनके वीडियो बनाकर वायरल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *