जबलपुर। माफिया पर कार्रवाई के चरण में आज प्रशासन ने दो हत्याओं सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश मोनू सोनकर के अवैध मकान और आॅफिस को तोड़ दिया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस और नगर निगम प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर चार घंटे में अवैध मकान ध्वस्त कर दिया। बदमाश ने अपने रसूख के दम पर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भानतलैया पानी की टंकी के पास करीब 11 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण मुक्त जमीन की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध और झगड़े की स्थिति से निपटने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारी अपने बल के साथ मौके पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि प्रशासन को मोनू का एक और आलीशान मकान होने की जानकारी मिली है, जिसके दस्तावेज निकलवाए जा रहे हैं, अवैध होने पर उस मकान पर भी बुल्डोजर चलाकर जमींदोज कर दिया जाएगा।