भोपाल। राजधानी में मावठ का दौर आज शाम तक थमने के आसार हैं। इसके बाद अगले दो तीन दिनों में तापमान में भारी गिरावट होगी। मौसम विज्ञानियों का दावा है कि उत्तरी भारत की ओर से आने वाली ठंडी हवाएं प्रदेश में मौसम का गणित बिगाडेÞगी। ठंड हवांओं के प्रभाव के चलते अगले हफ्ते हाड़ कपकपाती सर्दी की चपेठ में आधे एमपी के आने की संभावना है। वहीं, विजिबिलिटी भी बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अगले दो दिनों में तापमान का स्तर का काफी कम होगा। 20 दिसंबर के बाद राजधानी में नाइट टैंप्रेचर 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है। वहीं,दिस्ांबर के लॉस्ट वीक में भोपाल समेत आधा एमपी हाड़ कंपकंपाती सर्दी की चपेट में होगा।
उत्तरी भारत के जम्मू कश्मीर, लद्दाख हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कई इलाकों में नाइट टैंप्रेचर 10 डिग्री से काफी नीचे बना हुआ है और कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हुई है। अभी फिलहाल बीते दिनों का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री एवं अधिकतम 19.1 डिग्री के आसपास रहा। वहीं, विजिबिलिटी भी दिनभर कम रही।