मिजाजीलाल जैन

इंदौर  । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुए डबल मर्डर केस में बेटी और उसके प्रेमी के ही आरोपित होने के बाद से यह सनसनीखेज हत्याकांड सुर्ख़ियों में है।  खबर यह है कि यहां के एरोड्रम थाने में बंद शर्मा दंपती हत्याकांड के आरोपी धनंजय उर्फ डीजे को घटना का कोई मलाल नहीं है। वह रातभर हवालात में खर्राटे मारकर सोता रहा। उससे मिलने सुबह परिवार के लोग आए, लेकिन सभी को भगा दिया गया। पुलिस अब उस पर लूट का केस भी दर्ज करेगी। उधर, आरोपी पुलिस से बार-बार पूछ रहा है कि कहीं प्रेमिका की जमानत तो नहीं हो गई। जब सिपाही ने वजह पूछी तो बोला, जमानत होने पर भी घर मत भेजना, वरना भाई ही उसे मार देगा। आरोपी का कहना है कि वह जेल से छूटने के बाद अपनी प्रेमिका से शादी करूंगा।

पिता पर भी था हत्या का आरोप
धनंजय के पूर्व उपसरपंच पिता पर हत्या का आरोप लगा था, जिसमें वे बरी हो गए। काफी प्रॉपर्टी होने से ज्यादा तनाव नहीं था। वह सेकंड ईयर का छात्र है। परिवार पर असर नहीं है, बेटे का भोजन लेकर रोज थाने पहुंच जाते हैं।

बेटी अटैचमेंट डिसऑर्डर की शिकार
मनोचिकित्सक का कहना है कि आरोपी बेटी अटैचमेंट डिसऑर्डर की शिकार है. घर का माहौल अशांत था। माता-पिता के विवाद, घर की बंदिशें, पिता की शराब की लत व मां के व्यवहार से बेटी में अटैचमेंट डिसऑर्डर की स्थिति बनी। पहले उसे डिप्रेशन डेवलप हुआ, तब उसे किसी अपने की जरूरत थी। अफेयर चल ही रहा था, इसलिए उसे प्रेमी से वह अपनापन मिला जो घर में मिलना चाहिए था। मां से बेटी की अपेक्षा पूरी नहीं हुई पिता की बुरी लत के कारण उसे मां से काफी अपेक्षा थी, लेकिन दोनों से ही बात बन नहीं सकी। मनोचिकित्सक ने कहा जब भी डांट या मार पड़ी होगी तो उसे सहानुभूति नहीं मिली होगी। प्रेम की जानकारी मिलने पर माता-पिता आक्रोशित हुए। वह आक्रामक हुई। दिमाग में क्राइम सीन क्रिएट किए और हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *