भोपाल. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव अब जनवरी में हो सकते हैं. चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग(State election commission) ने तैयारी पूरी कर ली है. इस तैयारी के हिसाब से जनवरी में निकाय और फरवरी-अप्रैल में पंचायत चुनाव हो सकते हैं. आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान 25 दिसंबर के आसपास कर सकता है. आयोग के साथ बीजेपी और कांग्रेस का भी दावा है कि वो भी चुनाव के लिए तैयार हैं.
मध्य प्रदेश में जनवरी में नगरीय निकाय चुनाव हो सकते हैं. इस चुनाव के लिए 2 चरण में वोटिंग होगी. जबकि फरवरी-अप्रैल के बीच 3 फेस में पंचायत चुनाव हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि आयोग नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम 30 जनवरी तक घोषित कर देगा. इसके बाद आयोग को पंचायत के चुनाव भी कराना हैं. पंचायत चुनाव 3 फेज में फरवरी से अप्रैल के बीच में कराने की तैयारी भी अंतिम चरण में है.