मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। कोरोना के नए केस की संख्या प्रशासन की नींद उड़ा रही है। इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर कोरोना संबंधी गाइडलाइन को लेकर काफी सख्त नजर आ रही हैं। मंगलवार को ही उन्होंने ये कहा था कि लोग कोरोना संबंधी गाइडलाइन का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं और बुधवार को तो मेयर साहिबा मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए निकल पड़ीं। किशोनी पेडनेकर ने बायकुला से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक लोकल ट्रेन में सफर किया। महाराष्ट्र में नहीं लगेगा लॉकडाउन- किशोरी पेडनेकर इस दौरान मेयर साहिबा ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक है।
रेलवे को फिर से शुरू किए जाने के बाद महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, स्थिति काफी चिंताजनक है। हालांकि इस दौरान मेयर साहिबा ने ये जरूर साफ कर दिया कि राज्य के अंदर लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। महाराष्ट्र में रोजाना आ रहे हैं 3 हजार से ज्यादा नए केस आपको बता दें कि किशोरी पेडनेकर ने एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, अगर ऐसी ही स्थिति रही तो फिर लॉकडाउन लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के रोजाना 3 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।