नई दिल्ली। भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावडेकर ने स्पष्ट किया है कि सरकार जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निजीकरण का कोई प्रयास नहीं कर रही है। लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल एक पूरक प्रश्न के जनाब में जावडेकर ने कहा कि एलआईसी के निजीकरण की अफवाहों में ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि मुनाफे वाली सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों  में सरकार का दख़ल रहेगा और इनके निजीकरण की सरकार की कोई मंशा नहीं है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल ) जैसी सरकारी उपक्रमों में  सरकार का दख़ल कम नहीं होगा। जावडेकर ने कहा कि सरकारी क्षेत्र के घाटे वाले उपक्रमों के पुनरुत्थान के लिए सरकार योजना बना रही है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *