नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना महामारी  की दूसरी लहर ने जमकर तांडव मचाया है। इस खतरनाक वायरल से हर कोई परेशान हो रहा है, और इससे बचने के लिए नए नए नुस्खे अजमा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वो ट्रोल हो गईं। Social Media पर लोगों ने जब हेमा की ज्यादा खिंचाई की तो उन्होंने अपने वीडियो को ही डिलीट करने में भलाई समझी। दरअसल हाल में हेमा मालिनी  ने भी कोरोना से बचने के लिए लोगों को हवन करने का अजीब सुझाव दे दिया जिसके कारण उन्हें Social Midea पर खूब Troll किया गया।

दरअसल विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हेमा मालिनी ने अपना एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में हेमा मालिनी बता रही थी कि किस तरह घर में रोजाना हवन करके कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। वीडियो में हेमा ने कहा कि ‘मैं पूजा के बाद पिछले कई सालों से इसे कर रही हूं। कोरोना महामारी के दौरान मैंने रोजाना यह दो बार करना शुरू कर दिया। इससे न केवल वातावरण स्वच्छ होता है बल्कि यह शुद्धता के अहसास के साथ ही कोरोना जैसी बीमारियों को बाहर निकाल देता है।

  बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी Video में आगे कहती हैं कि ‘इस वक्त पूरा विश्व महामारी और प्रकृति के प्रकोप को झेल रही है। इस कारण हमें रोजाना हवन करना चाहिए। इसे केवल विश्व पर्यावरण तक ही सीमित न रखें।’ हेमा सभी से अपील करते हुए कहती हैं ‘आप लोग केवल आज पर ही इसे सीमित न रखें। जब तक हम कोरोना को न हरा दें तब तक हर कोई अपने घरों में रोजाना हवन करे। इसका जाति और धर्म से कोई लेना देना नहीं है।’ Video में हेमा ये भी कह रही हैं  कि हवन में राई, लोहबान भी होता है, जो बीमारियों को रोकने में मददगार होता है। इसके अलावा ये गृह क्लेश से भी मुक्ति दिलाता है। हेमा मालिनी ने Troll होने के बाद  Video को Delete कर दिया।  हेमा का यह Video Social Media पर जैसे ही Live हुआ, लोगों ने उन्हें Troll करना शुरू कर दिया। लोगों ने कोरोना वायरस के बारे में आधारहीन, अवैज्ञानिक और अंधविश्वास फैलाने के लिए हेमा की जमकर आलोचना की। लोगों ने हेमा को गलत जानकारी नहीं फैलाने की भी सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *