मुंबई। बॉलीवुड के गलियारों में सितारों के रिश्ते को लेकर यूं तो आये दिन गॉसिप आती ही रहती है। लेकिन ऐसे में यदि बात किसी खास की हो तो वो एक कहानी बनकर सामने आती है। जी हां गौरतलब है कि अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिलेशन की खबरें काफी समय से आ रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर किसी भी प्रकार की मुहर नहीं लगाई है. विक्की को हालांकि कई बार कैटरीना के घर के बाहर देखा जाता है. अब एक एक्टर ने विक्की और कैटरीना के रिश्ते पर मुहर लगा दी है।

  विक्की और कैटरीना कैफ के रिश्ते की अफवाह तब उड़ी जब दोनों को एक दिवाली पार्टी में देखा गया था। यहां कि पिक्स भी खूब वायरल हुई थीं. ये दोनों स्टार्स रिलेशनशिप पर चुप हों लेकिन अब एक्टर हर्षबर्धन कपूर ने इस रिश्ते की पुष्टि कर दी है।ऐसे में एक खबर के अनुसार 2019 से विक्की और कैटरीना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इस पर सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने खुलासा किया है और पुष्टि की है कि विक्की और कैटरीना वास्तव में डेटिंग कर रहे हैं.

  जूम के ‘बाय इनवाइट ओनली सीज़न 2’ में हर्षवर्धन कपूर से एक अफवाह के बारे में पूछा गया था कि उनका मानना है कि यह सच है। इस हर्षवर्धन ने कहा है कि विक्की और कैटरीना साथ हैं, ये सच है. हालांकि बाद में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनको यह कहने में परेशानी होगी? तो कहा मुझें नहीं पता. अब विक्की और कैटरीना के फैंस इस खबर से खासा उत्साहित हो गए हैं. क्योंकि ये पहली बार कैटरीना और विक्की के रिलेशनशिप पर किसी ने भी आधिकारिक मुहर लगाई हो. अब फैंस की निगाह इस पर भी टिकी है कि आखिर कब अपने रिश्ते का ऐलान फैंस के सामने करते हैं। हालांकि आपको बता दें कि हर्षवर्धन कपूर अगली बार नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी ‘रे’ में दिखाई देंगे जो सत्यजीत रे की कहानियों पर आधारित है।

  कैटरीना ने जब विक्की को किया था विश

आपको बता दें कि विक्की कौशल को जन्मदिन पर कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके विश किया था. उन्होंने विक्की को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था, ”जन्मदिन की बधाई विक्की कौशक, हमेशा इसी तरह हस्ते रहो.” कैटरीना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से छा गई थी. वहीं हाल ही में विक्की कौशल को कोविड हुआ था और एक्टर ने जब इस बात की जानकारी फैंस को दी थी तो ठीक दूसरे दिन कैटरीना ने भी कोविड होने की बात कही थी. जिसके बाद फिर से दोनों के रिश्ते पर फैंस ने सवाल किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *