नई दिल्ली । दम्पति ने तीसरी बार भी बेटी होने पर दो लाख रुपये में उसका सौदा कर दिया। लेकिन राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) और बाहरी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस सौदे का खुलासा हो गया। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।
एनसीपीसीआर के चेयरपर्सन प्रिंयक कानूनगो को सूचना मिली थी कि गाजियाबाद स्थित कविता नाम की महिला नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त में शामिल है। इस पर चेयरपर्सन ने कविता से छद्म ग्राहक बनकर सम्पर्क किया तो एक बच्ची क ा सौदा साढ़े तीन लाख रुपये में तय हुआ। तय सौदे के तहत 25 हजार रुपये गूगल पे द्वारा दिया भी गया। इसके बाद महिला ने नौ जुलाई को पश्चिम विहार स्थित साईं मंदिर के पास बच्ची को लाने की बात कही। फिर एनसीपीसीआर द्वारा इसकी सूचना बाहरी जिला पुलिस को दी गई। फिर दोनों की संयुक्त टीम जब बताई हुई जगह पर पहुंची तो वहां प्रियंका नाम की महिला बच्ची के साथ मौजूद थी। पुलिस ने बबच्ची को बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।