ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया व केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने आज वर्चुअल माध्यम से ग्वालियर से पांच शहराें के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्वालियर में झंडी दिखाई, इसके बाद दाेपहर एक बजे ग्वालियर से पुणे के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरी। वर्चुअल माध्यम से हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया। हालांकि ग्वालियर में एयरपाेर्ट पर इस अवसर पर काेराेना गाइड लाइन का पालन करते हुए समाराेह का आयाेजन किया गया था। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। शुभारंभ के बाद दाेपहर एक बजे ग्वालियर से पुणे के लिए विमान रवाना हुआ। गाैरतलब है कि पुणे के लिए सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को हवाई सेवा रहेगी।
छात्राें व व्यापारियाें काे हाेगा लाभ

ग्वालियर अंचल के काफी छात्र पढ़ाई एवं नाैकरी के लिए पुणे में रहते हैं। वर्तमान में उनकाे यदि घर आना हाे ताे घंटाे का सफर करना पड़ता है। लंबे समय से छात्र पुणे के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। अब जाकर उनकी यह मांग पूरी हुई है। इससे लाेगाें के काफी समय की बचत हाेगी। इसी प्रकार अहमदाबाद, जबलपुर एवं मुंबई की फ्लाइट शुरू हाेने से व्यापारी वर्ग काे खासा फायदा हाेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *