अमरवाड़ा। अमरवाड़ा में पिकनिक मनाने गए 3 मासूम बच्चे झिरिया में डूब गए। तीनों दोस्त थे। उन्हें डूबता देख अन्य तीन दोस्त भाग गए और डर के किसी को नहीं बताया। सोमवार शाम तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की। देर रात तीनों के शव झिरिया से निकाले गए।

अमरवाड़ा एसडीओपी डॉ.संतोष डेहरिया ने बताया कि अमरवाड़ा के वार्ड क्रमांक एक निवासी 14 वर्षीय यश पुत्र जीवन साहू अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ सोमवार को गरमेटा मंदिर के समीप गया था। शाम तक तीन दोस्त नहीं पहुंचे।परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे थे। देर शाम जानकारी मिली कि गरमेटा मंदिर के समीप झिरिया में लाश उतरा रही हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो यहां यश साहू, सक्षम पुत्र अशोक यादव(12) और कार्तिक पुत्र सतीश (9) के शव निकाले गए।

अगर दोस्त मदद मांगते तो बच जाती जान
साथियों को डूबता देख उनके तीन पीयूष पुत्र गनेश अहरवार, कुंदन पुत्र सतीश वर्मा और सानू पुत्र राजेश डेहरिया वहां से भागकर घर चले गए। डर के कारण किसी को जानकारी नहीं दी।अगर वे मंदिर में आकर मदद मांगते तो शायद उनके तीनों दोस्त बच जाते।

हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया
एक हादसे में एक साथ तीन बच्चों की जान जाने के बाद पूरा गांव सदमे में हैं। वहीं देर रात तक अस्पताल में अपने घर के चिराग बुझने पर परिवार वाले रोते-बिलखते रहे। शवों का मंगलवार के दिन पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *