ग्वालियर। भिण्ड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम महापुर के एक किसान का खेत में पानी देते समय हथियारबंद बदमाशों द्वारा किया गया अपहरण के बाद ग्रामीणों व पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी के बाद बदमाश अपहुत किसान को छोडकर भाग गए।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले के महापुर गांव के किसान रामसिंह नरवरिया 29 जनवरी की रात्रि को खेत में पानी दे रहा था। तभी आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश आए और उसका अपहरण कर ले गए। किसान के अपहरण की सूचना पर पुलिस और एक सैकडा ग्रामीणों ने बदमाशों की घेराबंदी की और अपहृत किसान को मृक्त करा लिया।
बदमाशों के चंगुल से छूटकर आए किसान रामसिंह नरवरिया ने बताया कि जब वह अपने खेतों में पानी दे रहा था तभी अचानक 6 बदमाश आ गए जिनमें 5 के पास बंदूकें थी उसे पकडकर अपने साथ ले गए। बदमाश गांव के बाहर जा पाते ग्रामीणों और पुलिस की घेराबंदी के कारण बदमाश उसे सरसों के खेत में ही छिपाकर बैठे रहे। रात्रि में बदमाश जब घेराबंदी के कारण गांव से बाहर नहीं ले जा पाए तो सुवह होने से पहले बदमाश उसे खेत में ही छोडकर भाग गएं। उक्त बदमाश एक माह से क्षेत्र में घूम रहे है। इन बदमाशों ने उसके टूयूब बैल से भी 5 दिन पहले पकडने की कोशिश की थी लेकिन उसने किवाड नहीं खोले थे इसलिए बच गया था। े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *