भोपाल।  मध्य प्रदेश की राजधानी में रेलवे के भोपाल जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू होने जा रहा है। यह रेस्टोरेंट 24 घंटे खुला रहेगा। एक प्राइवेट फर्म के साथ डील फाइनल हो चुकी है। डीआरएम को उम्मीद है कि अक्टूबर तक भोपाल में रेल कोच रेस्टोरेंट्स शुरू हो जाएगा। ऐसी ही डील इटारसी के लिए भी हुई है।

डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय उत्साहित हैं क्योंकि इससे रेलवे को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की आय होगी और उनके ऊपर दबाव कम होगा। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के अन्य रेस्टोरेंट के साथ-साथ रेल कोच रेस्टोरेंट्स भी 24 घंटे खुला रहेगा और रेल यात्रियों सहित भोपाल के नागरिकों को लजीज भोजन प्राप्त होगा।

भोपाल स्टेशन पर शुरू किए जाने वाले रेल कोच रेस्टोरेंट को प्लेटफार्म नंबर 6 पर यानी BINA छोर पर 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्थापित किया जा रहा है। इसे लगाने से लेकर संचालन तक किया जाने वाला खर्च प्राइवेट फर्म को ही करना होगा। रेलवे द्वारा प्रस्तावित स्थान पर नजदीकी रेल लाइन पर पुराना कोच उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें Rail Coach Restaurant का संचालन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *