ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला अस्पताल में आज शाम को वार्डबाय ने आईसीयू वार्ड में घुसकर नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी। नर्स का नाम नेहा चंदेल बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी भिण्ड शहर कोतवाली पहुंचा और आत्म समर्पण कर दिया।

गोली मारने वाला आरोपी वार्डबाय रीतेश शाक्य आईसीयू वार्ड में घुसा उस समय सभी ने समझा था कि वह किसी मरीज की देखरेख के लिए आया है। लेकिन वह सीधे नर्स रूम में पहुंचा और कट्टा निकालकर नर्स नेहा चंदेल पर फायर कर दिया। जिससे नेहा चंदेल की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक गोली की आवाज सुनकर लोग आ पाते तब तक आरोपी मौके से भाग निकला। लेकिन वह शहर कोतवाली पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी ने नर्स को गोली क्यों मारी। लेकिन अस्पताल में चर्चा में ले सामने आया है कि यह प्रेमप्रसंग का मामला है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नर्स नेहा चंदेल मध्यप्रदेश के मण्डला की रहने वाली थी। वर्ष 2018 से भिण्ड में पदस्थ थी। नेहा चंदेल का वार्डबाय रीतेश शाक्य से प्रेमप्रसंग चल रहा था। रीतेश शाक्य शादीशुदा होने के साथ ही 4 बच्चों का पिता भी था। नेहा चंदेल की रीतेश से शादी नहीं हो सकती थी। इसलिए नेहा चंदेल की कहीं दूसरी जगह शादी तय हो गई। इस बात को लेकर रीतेश नेहा से नाराज हो गया और उसने आज अस्पताल में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। और बारदात को अंजाम देकर शहर कोतवाली में जाकर आत्म समर्पण कर दिया।