ग्वालियर । नगर निगम के आयुक्त किशोर कन्याल ने कहा कि निगम शीघ्र ही ऐसा प्रावधान ला रही है कि जमीनों, भवनों, फ्लेटों, दुकानों, मकानों की रजिस्ट्री करने के अवसर पर ही रजिस्ट्री होने के उपरान्त नगर निगम का नामान्तरण पंजीयन स्पॉट पर ही हो जाय। इसके प्रयास शीघ्र प्रारम्भ होगे।
उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति स्वयं रजिस्ट्री करा लेता है तो उसका पंजीयन भी स्वतः हो इसके लिये रजिस्ट्रार आफिस मे नगर निगम का उप-कार्यालय बनाकर पंजीयन की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया जायेगा, हम इस की तैयारी कर रहे है। निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा करते हुये कहा कि कचरा शुल्क को लेकर सभी संस्थाओ के ज्ञापन हमें प्राप्त हुये है और हम कैट की इस मांग को शीघ्र ही निराकृत करेगे।
कचरा शुल्क को युक्तीयुक्तकरण बनायेगे। कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रदेश के महामत्री मुकेश अग्रवाल, जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने कचरा शुल्क की विसंगतियों के संबंध में एक बिन्दुवार प्रजेन्टेशन नगर निगम आयुक्त को सौपा।
इस अवसर पर उपस्थित कैट की पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यो ने बिन्दुवार समस्याओं का ज्ञापन निगम आयुक्त को दिया। जिसमें अतिक्रमण, स्वच्छता, शहर मे आवारा नन्दियों का घूमना, मकानो का नामान्तरण सहित अनेक ऐसे मुद्दे थे जिन पर सार्थक बहस हुई। निगम आयुक्त ने कहा कि बिना जन-सहयोग के नगर निगम अपना दायित्व पूरी तरह से नही निभा सकता, व्यापारियों का और जनता का सहयोग आवश्यक है। व्यापारियो के साथ विस्तृत चर्चा करते हुये उपस्थित पदाधिकारी श्रीमती कविता जैन, श्रीमती साधना शांडिल्य, श्रीमती निरूपमा मालपानी, श्रीमती रीना गांधी, श्रीमती निधी अग्रवाल, मुकेश जैन, नीरज चौरसिया, ललित नागपाल, रजत अनेजा, मनोज चौरसिया, कौशल साहू, प्रदीप पराशर, उदित चतुर्वेदी, राहुल अग्रवाल, कृष्ण बिहारी गोयल आदि ने विभिन्न विषयों पर निगम आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया और नगर निगम मे कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के माध्यम से विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने हेतु एवं दिन प्रतिदिन के कार्यो के संपादन हेतु उदित चतुर्वेदी को कैट का अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर छोटे दुकानदार हाथ ठेले वाले, रेडे वाले ऐसे आवश्यक जरूरत महसूस करने वाले दुकानदारो के लिये 10 हजार से 80 हजार तक का ऋण दिलाने हेतु कृष्ण बिहारी गोयल को समिति का सदस्य नगर निगम आयुक्त ने नामांकित किया। प्रतिमाह निगम आयुक्त कैट के पदाधिकारियो के साथ बैठ कर शहर की समस्याओं पर चर्चा करेंगे एवं व्यापारिक सहयोग भी प्राप्त करेंगे। ग्वालियर जिले की सीएसआर वाली कंपनियों के साथ चर्चा कर नगर निगम के सहयोग के लिये कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल को कैट एवं नगर निगम की ओर से प्रतिनिधि बनाया। उम्मीद है कि कैट के माध्यम से स्मार्ट शहर, स्मार्ट बाजार के अन्तर्गत जयेन्द्रगंज क्षेत्र पर पुनः कार्य प्रारंभ किया जायेगा। इसका संयोजक मनोज चौरसिया जी को नियुक्त किया गया। सुनील बंसल ने जयेन्द्रगंज की प्रमुख गली को लेकर उसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी वहन की।