मुंबई। अपनी अजीबोगरीब ड्रेस से सभी को चौंकाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में है. लिहाजा इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उर्फी जावेद का ड्रेसिंग स्टाइल ही है. हाल ही में उर्फी जावेद ने जींस को फाड़कर ऐसी ड्रेस बना दी कि देखने वालों को ना तो पैंट समझ में आ रही है और ना ही उनका टॉप.

उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी सड़क पर ऐसे कपड़े पहने नजर आईं कि देखने वालों को एक मिनट तक यही समझ नहीं आएगा कि आखिर उन्होंने पहना क्या है. इस वीडियो में उर्फी डेनिम जींस को फाड़कर अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आईं.

उर्फी जावेद वीडियो में ट्यूब टॉप पहने हुई हैं. इसके साथ ही शॉर्ट्स स्टाइल में पैंट पहनी हुई हैं. वहीं एक हाथ में स्लीव है. खास बात है कि उर्फी ने पैंट के ऊपर जींस के कपड़े का एक नेट बनाया हुआ है. अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी ने नीले रंग की हाई हील स्लीपर और बालों का बन बनाया हुआ है.

इससे पहले उर्फी ने ‘वैलेंटाइन डे’ पर ब्रा लेस होकर और शर्ट के बटन खोलकर तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में उर्फी जावेद ब्रा लेस तो हैं ही साथ ही शर्ट को उल्टा पहने हुए दिखीं. खास बात है कि उर्फी ने अपनी बैकलेस पीठ को कैमरे की तरफ किया हुआ है और पीछे की ओर मुड़कर देखती नजर आईं.

बता दें कि उर्फी जावेद ने 2016 में ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उर्फी कट्टर इस्लामिक विचारधारा वाले लोगों पर बेबाक बयानी के लिए भी मशहूर हैं. उर्फी अपने अजीबोगरीब फैशन के कारण आए दिन ट्रोल होती हैं. वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ में चंद दिन रहीं, लेकिन बाहर आने के बाद से ही लोगों का ध्यान खींचने में लगी हुई हैं.