नई दिल्ली। 200 करोड़ की ठगी मामले में जेल की सलाखों के पीछे ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर चल रही जांच में हाल ही में कई और बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आएं हैं।
जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के बाद सुकेश की लिस्ट में जान्हवी कपूर, सारा अली खान और भूमि पेडनेकर का भी नाम सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकेश ने इन तीनों को भी काफी महंगे गिफ्ट्स भेजे थे।
बताया जा रहा है कि सुकेश ने जान्हवी को 18 लाख रुपए का गिफ्ट भेजा था। अब इस मामले में जान्हवी कपूर के करीबी सूत्र ने कुछ खुलासे किए हैं। जान्हवी के क्लोज फ्रेंड ने दैनिक जागरण को बताया कि एक्ट्रेस का सुकेश से कोई डायरेक्ट कॉन्टैक्ट नहीं था। फ्रेंड ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर के साथ जान्हवी कभी टच में नहीं रही हैं। फ्रेंड ने यह भी बताया कि जो भी रहता है।
वो उनकी टीम और मैनेजिंग एजेंसी से होकर गुजरता है। सूत्र ने कहा कि एक्ट्रेस इस तरह की बातों को एंटरटेन नहीं करतीं और न ही उनकी टीम या एजेंसी भी कभी सुकेश के टच में रही है। हमें मिली जानकारी के अनुसार जान्हवी एक नेल आर्ट स्टूडियो से जुड़े इवेंट में शामिल होने बेंगलुरु गईं थीं, जहां सुकेश भी मौजूद था। लेकिन जान्हवी की सुकेश या उसके साथ जुड़े लोगों से किसी भी काम या डील को लेकर कोई डायरेक्ट बातचीत नही हुई थी। खबर है। कि सुकेश ने जैकलीन और नोरा के अलावा सारा अली खान, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर पर भी अपना इम्प्रेशन बनाने की कोशिश की थी। रिपोर्ट्स ऐसी भी है। कि कि सारा अली को वॉट्सऐप मेसेज कर उन्हें महंगी गाड़ी गिफ्ट में देने की बात कही थी। हालांकि सारा ने ऐसा कोई गिफ्ट किसी से नहीं लिया, यह बात भी सामने आई है। जिनके नाम सामने आ रहे हैं। उनकी तरफ से अभी किसी तरह का कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।