ग्वालियर। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मेट्रोमोनियल साईट के जरिये ठगी करने वाले दो नाइजीरियन मूल के युवकों को दबोच लिया है।
उक्त जानकारी एसएसपी अमित सांघी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने देते हुये बताया कि उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष एक महिला संजीता माथुर निवासी मुरार ने एक आवेदन देकर ऑनलाइन फ्राड कर एक लाख ४५ हजार की धोखाधडी करने की शिकायती आवेदन दिया था।
एसएसपी पुलिस अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने उक्त शिकायत में आये तथ्यों की जांच सायबर व तकनीकी टीम से कराई। जांच में आये तथ्यों व तकनीकी साक्ष्यों से ज्ञात हुआ किउक्त ठगी की वारदातों अंजाम देने वाले गिरोह के तार दिल्ली से जुड़े हुए है। उक्त सूचना पर से एएसपी क्राईम द्वारा डीएसपी क्राईम रत्नेश सिंह तोमर व नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में आरोपियों को पकडऩे हेतु क्राईम ब्रांच की टीम का गठन किया गया।
क्राईम ब्रांच की सायबर टीम द्वारा फरियादिया से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि फरियादिया शादी डॉट कॉम नामक मेट्रीमोनियल साईट पर आईडी बनाई थी जिस पर से आदिश जी नामक आईडी द्वारा उसके व्हाट्सएप नंबर पर रिक्वेस्ट भेंज कर उसे पार्सल भेजने की बात कहीं थी। उक्त पार्सल के संबंध मे फरियादिया के पास दिल्ली कस्टम ऑफिसर के नाम से एक फोन कॉल आया था जिसमें उसके द्वारा पार्सल की कस्टम फीस के रूप में 37 हजार रूपये की मांग की गई। जिसे फरियादिया द्वारा आफिसर के बताये अकाउंट में जमा करा दिया गया था। परन्तु कुछ समय उपरांत पुन: उनका कॉल आया कि आपके पार्सल में डॉलर है जिनकी कस्टम ड्यूटी ज्यादा है इसलिये आपको ओर रूपये ट्रांसफर करने होगें तभी पार्सल को डिस्पेच किया जा सकेगा। इस के बाद मैने फिर से कस्टम आफिसर के बताये अकाउंट में रूपये जमा करा दिये। इसके उपरांत उनके द्वारा मेरा पार्सल डिलीवर ना करते हुए पुन: कॉल करके 87 हजार रूपये और ट्रांसफर करने की मांग की गई, जिस पर मुझे मेरे साथ फ्रॉड होने का अंदेशा हुआ तब आवेदिका द्वारा यहां शिकायत की गई।
एएसपी क्राईम द्वारा फरियादिया के कथनों में आये अकांउट नबरों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी लेने के लिये तकनीकी टीम को लगाया गया तथा दिनांक 11.03.2022 को सायबर एवं क्राईम ब्रांच की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया।सायबर एवं क्राईम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से मोहन गार्डन, द्वारका, नई दिल्ली स्थित एक फ्लेट पर दबिस देकर दो बदमाशों को धरदबोचा। क्राईम टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह नाईजीरिया देश का रहने वाले है व काफी समय से ऑनलाईन फ्रॉड का काम कर रहे है।
पकड़े गये दोनों नाईजीरियन नागरिक के पास से मिले लेपटॉप व दस्तावेजों से सायबर क्राईम टीम को उसके द्वारा किये जा रहे ऑनलाईन फ्रॉड के गोरख धंधे के काफी साक्ष्य मिले है। पकड़े गये नाईजीरियन नागरिक में से एक दिल्ली में अफ्रीकन फ्रूट सेंटर पर कार्य करता है वर्ष 2018 में एनडीपीएस के प्रकरण में मोहाली(पंजाब) मे पकड़ा जा चुका है तथा इसका दूसरा साथी कपड़े नाईजीरिया एक्सपोर्ट करने का कार्य करता है पकड़े गये नाईजीरियन नागरिकों से पासपोर्ट मांगे जाने पर ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति के पास पासपोर्ट भी नहीं है उसके द्वारा पासपोर्ट दो साल पहले खो जाना तथा उसके गुम होने की रिपोर्ट कहीं भी ना करना बताया।
उक्त बदमाश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा पासपोर्ट एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।इनके द्वारा पूरे देश मे शादी डॉट कॉम पते लेकर एनआरआई बनकर बात की जाती थी और पार्सल भेजने के नाम पर लोगों से ठगी की जाती थी। दिल्ली से पकड़े गये दोनों नाईजीरियन नागरिकों को थाना क्राईम ब्रांच के अपराध क्रमांक 77/2021 धारा 66डी आईटी एक्ट एवं 14 सी पासपोर्ट एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
वहीं आरोपी युवकों से 03 लेपटॉप, 05 पैन ड्राईव, 17 मोबाइल, 02 हिसाब किताब की कॉपी, 14 हजार रूपये नगद, 10 इंटरनेशनल सिम एवं 01 भारतीय सिमबरामद की है।