रायसेन।   रायसेन में बच्चों का मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मारपीट के बाद हथियार चले और दोनों ओर से आगजनी होने लगी. उत्पात कर रहे लोगों ने एक बाइक जला दी. हमले में करीब 50 लोग घायल हुए हैं, वहीं राजू नाम के युवक की मौत हो गई है. 35 गंभीर घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. गांव में 4 थानों की पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. घटना शुक्रवार रात सिलवानी थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ जैथारी के पास ग्राम खमरिया पौड़ी की है. 32 घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। गांव में 4 थानों की पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया।

मामले में प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के मकान तोडऩा शुरू कर दिए. उधर घायलों का हाल जानने के लिए शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात गली से निकलने की बात को लेकर दो समुदायों में विवाद शुरू हुआ. बाद में यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. आक्रोशित लोगों ने वाहनों और मकानों में आग लगा दी. इसके बाद गोलियां चलनी शुरू हो गईं.

सीएम शिवराज ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचकर वारदात के घायलों का हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने भर्ती घायलों से की बातचीत कर परिजनों से भी भेंट की. उन्होंने कहा है कि घटना के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये है पूरा मामला

आदिवासी समाज के दो लड़के गली से निकल रहे थे. इसी दौरान समुदाय विशेष के लोगों से उनकी कहासुनी हो गई और सामने वाले पक्ष ने हाथ उठा दिया. इसके बाद आदिवासी लड़कों ने 5-6 दोस्तों को बुला लिया. इसके बाद फिर दोनों पक्षों में मारपीट हुई, लेकिन फिर बड़े-बुजुर्गों ने मामला संभालते हुए राजीनामा करवा दिया. हालांकि तब तक दोनों तरफ के सैकड़ों लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच चुके थे. इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपी और उसके 3 बेटों की दुकान और 5 बाइकों को आग लगा दी. जवाब में आरोपी ने कई फायर कर दिए, जिनसे निकले छर्रे लगने से आदिवासी समाज के 50 लोग घायल हो गए. घटना के बाद रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

उपद्रव में 38 लोग गंभीर, 32 हमीदिया में भर्ती

उपद्रव में 38 लोगों को गंभीर चोट आई है. 6 की हालत नाजुक है. 32 घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 13 साल की लड़की भी शामिल है. घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की विशेष टीम लगाई गई है.

CM से मिले हिन्दुवादी संगठनों के नेता

रायसेन के खमरिया खुर्द गांव की घटना पर हिंदुवादी संगठनों ने सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की और इस गोलीकांड के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग। सीएम ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।

13 आरोपी गिरफ्तार

संभागायुक्त गुलशन बामरा ने बताया कि सिलवानी पुलिस थाने में इस घटना को लेकर 16 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आज दोपहर 12 बजे तक 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। घटना में प्रयुक्त दो हथियार, 12 बोर की रायफल, 2 ट्रेक्टर, एक बोलेरी पिकअप को जब्त किया गया है। घायलों के परिवारों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। पुलिस और प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।