नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर का ड्रेसिंग सेन्स काबिले तारीफ है. हाल ही में एक्ट्रेस अपूर्व मेहता की बर्थडे पार्टी में शीशे से जड़ा गाउन पहनकर पहुंची तो सबकी निगाहें उनकी ड्रेस पर जाकर अटक गई।

धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता ने अपने जन्मदिन की पार्टी मुंबई के होटल में रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शरीक हुई। इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने ऐसी ड्रेस का चुनाव किया कि उनके आते ही सबकी नजरें उनके स्टाइल और ड्रेस पर अटक गईं। एक्ट्रेस ने इस मौके पर ब्राउन कलर का शीशे से जड़ा गाउन पहना। ये गाउन शीशे की वजह से बहुत ज्यादा चमक रहा था।


अपने इस गाउन को बोल्ड लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने इस गाउन को ऊपर की तरफ से रिवीलिंग लुक दिया। एक्ट्रेस की इस गाउन का नेक बहुत ज्यादा डीप था। अपने लुक को पूरा करने के लिए जाह्नवी ने हाई हील्स, लाइट मेकअप और ओपन हेयर में नजर आईं।

जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो कोई ना कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं जिस पर उनके फैंस जमकर कमेंट करते हैं। यहां तक कि कई सेलेब्स भी जाह्नवी के पोस्ट पर कमेंट करते हैं। जाह्नवी सोशल माीडिया के अलावा कई बार रेस्टोरेंट के बाहर तो कभी किसी पार्टी में भी स्पॉट हो जाती हैं।