भोपाल ! पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2016 की परीक्षा देने पहुंचे दो फर्जी परीक्षार्थियों को आब्जर्वर ने पकडक़र कर पुलिस के हवाले किया है। एक मूल परीक्षार्थी जबकि दूसरा उसके स्थान पर परीक्षा में शामिल होने वाला है को भी गिरफ्तार किया है। इनमें वह उप्र और बिहार के हैं।
रातीबड़ पुलिस के मुताबिक आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में रोहतास, बिहार निवासी मनोज कुमार चौबे परीक्षा में शामिल होने पहुंचा था। जिसको पकडक़र पुलिस के हवाले किया गया है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह बिहार निवासी मुकेश कुमार पांडे के स्थान पर परीक्षा देने आया था। मनोज ने ही मुकेश को परीक्षा की तैयारी कराई थी। उसे पास कराने के लिए वह उसके स्थान पर परीक्षा में शामिल होने आया था। इसके बाद पुलिस ने मुकेश को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मुकेश और मनोज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
आईईएस के परीक्षा अधीक्षक धीरेंद्र गुप्ता का कहना है कि मूल उम्मीदवार मुकेश कुमार पांडे ने परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होकर दस्तावेजों का परीक्षण कराया था। इसके बाद वह परीक्षा में पहुंचा था। कुछ समय बाद मुकेश बाहर निकला और प्रवेश पत्र पर मनोज कुमार पांडे की फोटो लगाकर उसको अंदर प्रवेश कराने का प्रयास कर रहा था तभी ने उन्हें पकड़ लिया गया।