ग्वालियर. सिंधिया राजवंश के युवराज कहे जाने वाले महाआर्यमन सिंधिया अब मैदान में आ गए हैं. ग्वालियर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन GDCA की नई कार्यकारिणी की बैठक ली. रूप सिंह स्टेडियम में आयोजित बैठक में महाआर्यमन ने क्रिकेटरों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाने, स्टेडियम के कायाकल्प और सिंधिया गोल्ड कप को लेकर मंथन किया. महाआर्यमन ने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके आईडिया भी मांगे. इस दौरान महाआर्यमन ने कहा कि उनका पहला फोकस क्रिकेट पर रहेगा.
सियासत में आने की जल्दबाजी नहीं- महान आर्यमन
यह पहला मौका था जब महाआर्यमन सिंधिया पहली बार अकेले ही क्रिकेट की पिच पर पहुंचे थे. महाआर्यमन सिंधिया अब तक समाजिक, धार्मिक अभी आयोजनों में अपने माता-पिता के साथ ही नजर आए थे. क्रिकेट के जरिए सियासत में आने के सवाल पर महाआर्यमन ने कहा कि- राजनीति उनके लिए कोई नई चीज नहीं है, न ही अभी मायने रखती है. अभी तो वह खेल पर काम करने के लिए आए हैं. उनका पूरा फोकस खेल का विकास और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने पर होगा.
जब उनसे पूछा गया कि साल 2023 के चुनाव में पार्टी उनको बड़ी जिम्मेदारी देकर कोई मौका दे तो क्या वह उसे स्वीकार करेंगे? उनका जवाब था- अभी इस पर कुछ नहीं कहूंगा, पर आगे देखते हैं. पापा के लिए काम करते रहेंगे. मीडिया के सवाल कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद BJP में लगातार बढ़ रहा है तो आने वाले चुनाव में पिता के लिए काम करते नजर आएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो तो आप देख ही रहे हैं.