ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड में अटेर रोड पर देहात थाना क्षेत्र में कल देर रात्रि को पति-पत्नी में इतना झगडा हुआ कि पति आपा खो बैठा और उसने पीट-पीटकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय ने आज यहां बताया कि भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा का रहने वाला गुड्डू खान अपने परिवार के साथ नर्सरी के पास अटेर रोड पर किराए के मकान में रहता है। यहां कल देर रात में एक बजे गुड्डू खान व उसकी पत्नी रेशमा (30वर्ष) घर के अंदर झगड़ गए। झगड़े का कारण अवैध संबंध होना बताया जा रहा है।
विवाद के दौरान गुस्से में आकर पति ने पत्नी के सिर में पत्थर से कुचलकर मार डाला। मौके पर दंपती की 10 साल की बेटी भी थी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भगा गया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस दी। आज सुबह महिला के शव का अंतिम परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया।