जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के हनुमान ताल के मक्का नगर में आज सुबह छोटी सी बात को लेकर मारपीट करते हुए युवक के सीने में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके से फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। वही इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों एफएसएल टीम मामले की बारीकी से पड़ताल में जुटी है।
हनुमान ताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिलशाद खान 22 साल मक्का नगर का निवासी है नसीम उर्फ अजय रैकवार ने सुबह पत्नी से विवाद के बाद युवक के सीने में ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया। घटना के दौरान युवक के सीने में गंभीर चोट आई जिसके चलते इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया पुलिस सरगर्मी से आरोपी को तलाश करने में जुटी है।