ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर एवं जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियों पर निगम के अमले द्वारा आज रविवार को कार्रवाई की गई । कॉलोनाइजरों द्वारा बिना टीएनसीपी एवं नगर निगम की अनुमति के बिना कॉलोनियों में विकास कार्य किए जा रहे थे, जिन पर कार्रवाई करते हुए निगम अमले ने कॉलोनियों में किए जा रहे विकास कार्यों को हटवाया तथा पक्के निर्माण को तोड़ा गया।

कॉलोनी सेल प्रभारी एवं भवन अधिकारी  महेंद्र अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशन में नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की अवैध कॉलोनियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 62 एवं 63 में निम्नलिखित कॉलोनियों में कार्रवाई कर कॉलोनी की सड़क, विद्युत पोल, सीवर चैंबर, बाउंड्री वॉल ,भूखंडों की नींव हटाने की कार्रवाई की गई।
         कार्रवाई के तहत ग्राम सेंथरी में सर्वे क्रमांक 102 से 106, एवं 115 से 117 पर रामचरण पुत्र चिंतामन सिंह गुर्जर द्वारा रामश्री कॉलोनी विकसित की जा रही थी। वहीं सर्वे क्रमांक 148 /1, 147 एवं 149 पर वीरेंद्र सिंह पुत्र सिकंदर सिंह द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही थी। सर्वे क्रमांक 90 से 91 पर नरेंद्र पचौरी, राम स्नेही द्वारा शिव निवारा ग्रींस कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
इसके साथ ही ग्राम कुंवरपुर के सर्वे क्रमांक 186 पर अब्दुल हमीद पुत्र नवाब खान द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही थी। सर्वे क्रमांक 41,43 एवं 45 पर रमेश सिंह आदि द्वारा एसके सिटी कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
साथ ही ग्राम चक रायपुर के सर्वे क्रमांक 140 ,141 पर रमेश सिंह, राजेश सिंह एवं कप्तान सिंह द्वारा कॉलोनी का विकास किया जा रहा था।
जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई में तहसीलदार मुरार श्री कुलदीप दुबे एवं आर आई, पटवारी तथा नगर निगम के सहायक सिटी प्लानर श्री सुरेश अहिरवार, श्री बी के त्यागी, कॉलोनी सेल प्रभारी एवं भवन अधिकारी श्री महेंद्र अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री राजीव सोनी, श्री वीरेंद्र शाक्य, भवन निरीक्षक श्री बीबी चंसौलिया, श्री डीके गुप्ता, पटवारी श्री सत्येंद्र श्रीवास्तव एवं मदाखलत अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं मदाखलत गैंग तथा महाराजपुरा थाना प्रभारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।