ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड से गुजरात प्रदेश के अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटों में 35 सवारी फंस गई। बस की आग से सभी सवारियां सुरक्षित निकल आईं। लेकिन सवारियों का सामान जलकर खाक हो गया।
आज शाम बस भिण्ड से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। बस भिण्ड जिले के मालनपुर से पहले कैडवरी फैक्टरी के सामने होते हुए निकली। तभी बस के नीचे हिस्से से आग की लपटें निकलने लगी। इस बस में करीब 35 सवारी सवार थी। जैसे ही बस में आग लगी तो चीख पुकार शुरू हो गई। बस को साइड से खड़ा कर दिया गया।
इस घटना पर पुलिस बल और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचा। पांच गाड़ी दमकल की बस पर डाली गई तब कही आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक बस आगजनी में कोई जनहानि नहीं है। एक बाइक व सवारियों का सामान जलकर खाक हो गया।
भिण्ड जिले के मालनपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह ने बताया कि स्लीपर कोच बस में मजदूर वर्ग सवार था जोकि अहमदाबाद रोजगार की तलाश में जा रहा है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ग्वालियर से एक नगर पालिका व तीन गाड़ी दमकल विभाग की मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।