भोपाल। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रवेश नहीं मिलने से दुखी भोपाल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।पुलिस सूत्रों के अनुसार अंबेडकर नगर निवासी छात्रा कीर्ति मालवीय (16) बीकाम प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
कल उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के समय वह घर अकेली थी।बताया जा रहा है कि कीर्ति जेएनयू में प्रवेश लेना चाहती थी, लेकिन उसे प्रवेश नहीं मिला जिसके चलते वह तनाव में थी।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।