मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफिया ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार में सवार एक परिवार काे अपहरण कर बंधक बना लिया।पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश के अलीगढ निवासी इंजीनियर कृष्णमोहर माथुर कल पत्नी नीलू और उनके दो पुत्र शिवम व शुभम तथा पुत्री प्रियम माथुर के साथ कार से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से दर्शन कर वापस अपने गृह ग्राम लौट रहे थे।तभी राजमार्ग पर स्थित आरटीओ नाके के समीप रेत से भरी एक ट्रेक्टर-ट्राली के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे उसमें बैठा एक युवक ट्राली से गिर कर घायल हो गया।
कार चला रहे शिवम् माथुर कार से नीचे उत्तर कर घायल युवक और उसके साथियों को कार में बैठाकर मुरैना के जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करा दिया।घायल युवक के साथियो ने शिवम् से पुनः घटनास्थल पर ले चलने की जिद की। इस पर शिवम उन लोगों को घटनास्थल पर लेकर पहुंचा।तभी रेत माफिया के लोगों ने हथियार के बल पर पूरे परिवार का अपहरण कर शहर के समीप सिद्ध नगर क्षेत्र में एक मकान में बंधक लिया और उनसे फिरोती के रूप में दस लाख रुपये की मांग की।
इस बीच प्रियम ने साहस दिखाकर ग्वालियर में स्थित एक रिश्तेदार को जीपीएस की मदद से मोबाइल से एसएमएस कर बंधक बनाये गए स्थान की लोकेशन दी।उस रिश्तेदार इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मकान की घेराबंदी कर माथुर परिवार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर दी।
पुलिस ने इस मामले में एक अपहरणकर्ता हरेन्द्र गुर्जर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके अन्य साथी मौके से भाग निकलने में सफल हो गये है।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।