इंदौर। विजय नगर क्षेत्र की स्वर्ण बाग कॉलोनी में देर रात आग लगाने के मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आई, पुलिस को आगजनी से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज मिला। फुटेज में एक युवक जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके नीचे खड़ी एक स्कूटी से पेट्रोल निकालकर उसमें आग लगा रहा था इस फुटेज के बाद पुलिस की जांच की दिशा अब इस मामले को लेकर हादसे से षड्यंत्र की ओर चली गई है।

हालांकि जो बिंदु पुलिस को मिला है वह एक जांच का हिस्सा है, जिसकी जांच होने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) में बिल्डिंग में आग लगाते हुए जो युवक दिख रहा है उसका नाम संजय (Sanjay) बताया जा रहा है। संजय घटना वाली बिल्डिंग में रहने वाली युवती से एक तरफा प्यार करता था। कुछ दिन पहले युवती से उसका विवाद हुआ था।

संजय युवती से बदला लेने के लिए उसकी गाड़ी में आग लगाने गया ताकि ऐसा करके वह युवती पर दबाव बना सकें और उसके हाथों बेगुनाह 7 लोगों की जान चली गई।अब संजय की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।कई टीमें उसके पीछे लगी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता है उसके बाद उससे पूछताछ होगी।उसी में खुलासा होगा कि उसने आग लगाई या पुलिस के पास जो सीसीटीवी फुटेज आए हैं वह महज एक इत्तेफाक है। वह वहां से गुजर रहा था और आग पहले से लगी। या आग किसी ओर कारण लगी। उल्लेखनीय है कि अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए।