भोपाल।  मध्यप्रदेश में हो रही पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट भीषण गर्मी की वजह से टाल दिए गए हैं। ये परीक्षा 2 जून तक स्थगित कर दी गई है। फिलहाल परीक्षा का नया टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। बुधवार को ही जबलपुर में फिजिकल टेस्ट में दौड़ के दौरान 22 साल के एक प्रतियोगी की मौत हो गयी थी। उसी के बाद गृह विभाग ने फिजिकल परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट भीषण गर्मी को देखते हुए 2 जून तक स्थगित कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में इन पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर फिजिकल टेस्ट किए जा रहे है जिसमें जबलपुर में फिजिकल टेस्ट के दौरान बालाघाट के रहने वाले इंदरकुमार लिल्हारे 800 मीटर की दौड़ के बाद बेहोश हो गए जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके पहले सिवनी में भी फिर एक युवक की मौत हो गई थी।