जबलपुर । हनुमानताल बड़े जैन मंदिर में मुनि सुब्रत नाथ भगवान के सिर से शनिवार रात जल धारा बहने खबर सुनकर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंच गए । भक्तों का जमावड़ा मंदिर में लग गया । मूर्ति से निकल रही जलधारा को लोग मोबाइल में कैद करने लगे ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुब्रत नाथ भगवान के सिर व कान से जलधारा बह रही थी । भगवान का अभिषेक स्वयं ही हो रहा था । एकाएक सैकड़ों की संख्या में भक्त मंदिर पहुंचने लगे । देर रात एक बजे तक जलधारा निकलती रही । इसके बाद स्वयं बंद हो गया । इस चमत्कार को देख कर लोग आश्चर्यचकित थे ।

मंदिर में लोगों की भीड़ को देखते हुए देर रात मंदिर के पट बंद करने पड़े । लगभग 1 बजे जलधारा बंद होने पर लौट गए । मंदिर पहुंचे भक्त चमत्कार मान रहे हैं । जलधारा निकलने वाली प्रतिमा का अभी हाल ही में हुए पंचकल्याणक महोत्सव में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी । इसे गोलबाजार में हुए पंचकल्याणक में मुनिपुंगव सुधासागर महाराज ने प्रतिष्ठापित किया था ।