शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में उफनते नाले में गिरने से एक साइकिलसवार की मौत हो गई। युवक का आज सुबह शव बरामद होने से हादसे का पता चला। नरवर थाना पुलिस ने आज बताया कि कैलाश बाथम (35) निवासी ख्यावदा कल अपनी पत्नी के साथ साइकिल से खरीदारी करने नरवर गया था।
लौटते समय कैलाश रुक गया, जिसे छोड़कर उसकी पत्नी अपने गाँव वापस आ गई। देर रात तक उसके घर नहीं पहुंचने के बाद उसकी पत्नी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। उसका शव आज सुबह नाले में मिला। आशंका जताई जा रही है कि नरवर से लौटते समय कैलाश साइकिल समेत उफनते हुए नरिया नाले में गिर गया और डूब गया।जिले में तीन दिन से भारी बारिश का दौर चलने से आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।
भारी बारिश के कारण शिवपुरी से लगभग 32 किलोमीटर दूर आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाराघाट के पुल में दरार आ गई है, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। गाराघाट के पुल पर पुलिस तैनात की गई है एवं एक तरफ से यातायात संचालित किया जा रहा है।