मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नैनागढ़ रोड पर स्थित बाल संरक्षण गृह की खिड़की की ग्रिल तोडकर पांच बाल कैदी भाग निकले। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी बाल कैदियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना के अनुसार आज सुबह मुरैना के नैनागढ़ रोड पर स्थित बाल संरक्षण गृह की दीवार (खिड़की की ग्रिल हटाकर ) में सेंघ लगाई और सुबह तड़के लगभग तीन से पांच बजे के बीच पांच नाबालिग कैदी सोनू, अंकित , छोटू, शील उर्फ सत्येन्द्र और गिलहरी भाग निकले। सोमवार सुबह जब बच्चों की गिनती हुई तो पांच कैदी बच्चे कम पाए जाने पर उनकी तलाश की। इसके बाद पुलिस को भी बुलाया गया और जांच की तो पता चला कि दीवार में लगी खिड़की की ग्रिल टूटी पड़ी है। आरोपी बच्चों ने सेंघ जिस नुकीली चीज से लगाई वह भी सुधार गृह परिसर में ही मिल गई। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह सभी आदतन अपराधी है। इनमें से अंकित पर 11 आपराधिक मामले दर्ज है। यह लूट चोरी सहित अन्य वारदातों में बंद थे। पुलिस के अनुसार हत्या से लेकर अन्य आपराधिक वारदातों में संलिप्त २५ बाल कैदी इस सुधार गृह में बंद हैं। उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह के बाहर एसएएफ का बल तैनात रहता है। वहीं बाल सुधार गृह के अधीक्षक गायब थे। वह सुधार गृह में नहीं रहते थे। इसी का संभवत: फायदा बच्चों ने उठाया। उन्होंने बताया कि बच्चों की तलाश में पुलिस पार्टियां संभावित ठिकानों और उनके घरों पर भेजी गई है।