ग्वालियर। भिण्ड शहर के बनखण्डेश्वर मंदिर के पास संचालित एक निजी क्लीनिक पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रुप से रात्रि में छापा मारकर एक नाबालिंग युवती का गर्भपात होने से पहले ही बचा लिया गया। युवती को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। जहां उसने एक एक बच्चे को जन्म दिया। युवती को 6 माह का गर्भ था।
जिला कलेक्टर इलैया राजा टी व पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को इस गर्भपात केन्द्र की काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी। प्रशासन ने इस अबैध रुप से संचालित गर्भपात केन्द्र पर निगरानी के लिए एक टीम लगा दी थी। कल रात्रि को एक महिला एक युवती को लेकर गर्भपात केन्द्र पर आई तभी महिला सेल के डीएसपी राघवेन्द्र सिंह, भिण्ड एसडीएम संतोष तिवारी, एफएसएल अधिकारी डॉं. अजय सोनी, महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा, साइबर सेल की टीम के साथ छापामार कार्यवाही की गईं। इस छापामार कार्यवाही में एक नाबालिंग युवती जिसके पेट में 6 माह का गर्भ था वह अपनी मॉं के साथ गर्भपात कराने आई थी। गर्भपात केन्द्र घर के ऊपरी मंजिल के एक कमरे में चलाया जा रहा था। पुलिस ने गर्भपात करने वाली महिला श्रीमती नीरज पाल उसके पति राजू पाल व गर्भपात कराने में सहयोग करने वाली महिला हेल्पर सीमा पाल को हिरासत में लिया गया। रात्रि को युवती को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया था। जहां आज सुवह तडके उसने एक बच्चे को जन्म दिया है।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने आज बताया कि महिला नीरज पाल ने ग्वालियर से वर्ष 2000 में नर्सिंग का कोर्स किया था। नीरज ने अपने ही घर में गर्भपात केन्द्र खोल लिया था। नीरज का पति राजू पाल के जिले के तमाम प्राइवेट डॉक्टरों से संबंध थे वह भी इसके यहां ऐसे मामले उचित कमीशन पर भेजते थे। मेहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पर्रावन निवासी युवती भी कल गर्भपात कराने अपनी मॉं के साथ आई थी। नीरज ने युवती को गर्भपात करने वाली दवाईयों का पहला डोज दिया ही था कि छापा पड गया और युवती को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल करा दिया गया।
पीडित युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी बडी बहिन भिण्ड जिले के रौन थाना क्षेत्र के ग्राम रेमजा में बिहाई है। वह अपनी बहिन के यहां जाती थी वहीं उसके संबंध बहिन के जेठ के लडके से हो गए। उन दोनों के 2 साल से शारीरिक संबंध थे। वह पिछले 6 माह से गर्भवती है। जब यह बात मेरे परिजनों को लगी तो मेरा गर्भपात कराया जा रहा था।
इस पूरे मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने घर में अबैध रुप ये गर्भपात केन्द्र संचालित करने वाली श्रीमती नीरज पाल उसके पति राजू पाल को गिरफ्तार कर लिया है। तथा अपनी पुत्री का गर्भपात कराने वाली उसकी मॉं के खिलाफ भी अपराध कायम किया गया है। पुलिस ने नाबालिंग से कुकर्म कर गर्भवती करने वाले आरोपी नीरज जमादार के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि उक्त गर्भपात केन्द्र पर कितने गर्भपात किए गए है। तथा जिले के कौन-कौन से निजी चिकित्सक यहां गर्भपात कराने के लिए केस भेजते थे। जांच के बाद जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।