ग्वालियर। मध्यप्रदेश के इंदौर से 20 लाख रुपए कीमत की चाय पत्ती लेकर उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के लिए रवाना हुए ट्रक गाजियाबाद न पहुंचते हुए रास्ते में ही ट्रक को लूटकर ट्रक चालक व उसके क्लीनर की जिन्दा जलाकर हत्या कर दी गई। बारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश चाय की से भरा ट्रक लेकर भाग गए। उत्तरप्रदेश की मथुरा पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए तथा खाली ट्रक भिण्ड जिले की पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को आशंका है ट्रक की चाय को भिण्ड जिले में ही कहीं रखा गया है। उत्तरप्रदेश की मथुरा तथा भिण्ड पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
भिण्ड के एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने आज बताया कि उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी ट्रक मालिक वेदपाल सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया था कि 23 अगस्त को ट्रक क्रमांक यूपी एटी 6643 में ड्रायवर अमित कुमार, क्लीनर शशिकांत इंदौर से चाय पत्ती लेकर उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के लिए रवाना हुए थे। ट्रक 25 अगस्त को आगरा से पहले सैंया टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है। इसके बाद ट्रक का कहीं पता नहीं चला। 26 अगस्त की देर शाम लापता ट्रक भिण्ड-इटावा रोड पर स्थित आरटीओ बैरियर पर रोका गया तो ट्रक में सवार कुछ लोग उतरे और ट्रक के कागजात चैक कराने के बहाने भाग निकले। आरटीओ बैरियर की सूचना पर भिण्ड देहात थाना पुलिस ने खाली ट्रक को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस का कहना है कि ट्रक को इटावा से नेशनल हाईवे से भिण्ड नहीं लाया गया क्योंकि ट्रक की बरही टोल प्लाजा पर लोकेशन नहीं है। बल्कि ट्रक को उत्तरप्रदेश के इटावा से चकरनगर से भदाकुर होते हुए फूप के रास्ते से भिण्ड लाया गया है।
उत्तरप्रदेश की मथुरा और मध्यप्रदेश के भिण्ड की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।