भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस और परिवहन विभाग का संयुक्त चेकिंग अभियान कल से शुरू हुआ जिसमें यात्री बस, स्कूल बस एवं अन्य सवारी वाहनों की चेकिंग की गयी। गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वयं सागर से छतरपुर मार्ग पर कुल 54 वाहनों की जांच की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चेकिंग अभियान में खामियां पाये जाने पर 18 बसें जब्त की गयीं। इनमें से 3 बस बिना परमिट, 6 बस ओवर-लोडिंग, 7 बस में क्षमता से अधिक सीटें और 4 बस के इमरजेंसी गेट ठीक से नहीं खुल रहे थे।
एक बस में पीछे के काँच पर जाली लगी पायी गई और 4 बस के ड्रायवर के पास ड्रायविंग लायसेंस नहीं था। परिवहन और पुलिस के अधिकारियों के साथ की गई इस चेकिंग के बाद सिंह ने कहा कि वे सख्ती से इस अभियान को आगे बढ़ायेंगे। यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
प्रदेश भर में भी संयुक्त चेकिंग अभियान ने पहले दिन ही जोर पकड़ा। बताया गया है कि 16522 बसों पर विभिन्न मामलों में कार्रवाई कर 3 लाख 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।इनमें 66 बसों में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *