भोपाल ! मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। इस बैठक में आज 7 विभागों की समीक्षा की गई। जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रति स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया और इनसे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, कि शिक्षा विभाग में अब तबादले ऑन लाईन किये जाने का भी फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में अपनी स्टार्टअप नीति बनाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि गरीबों को राशन दुकानों से दिए जाने वाले अनाज बांटने संबंधी व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त किया जाए और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।