भोपाल ! मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने आज राजधानी भोपाल स्थित सरकारी बंगले को खाली कर दिया। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री के नाते 74 बंगले में बी-29 बंगला आवंटित था।
राज्य सरकार ने श्री वोरा को 30 सितंबर से पहले बंगला खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। वोरा लंबे अर्से से दिल्ली में रह रहे हैं। प्रदेश सरकार ने उन्हें नोटिस जारी किया था।
इस पर वोरा ने कहा-‘मप्र और भोपाल से मेरा लगाव है। 40 साल से रह रहा हूं बंगले में। छग और दिल्ली में मेरा कोई बंगला नहीं है। मुझे सरकार से कोई शिकवा-शिकायत नहीं।’ अब सरकार ने उनका बंगला नवनियुक्त मंत्री ललिता यादव को आवंटित कर दिया है। कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा कई दिनों बाद राजधानी भोपाल पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने उस नियम में बदलाव कर दिए हैं, जिसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री जिस राज्य के विधायक होंगे, उन्हें उसी राज्य में सुविधाएं मिलेंगी। मप्र में पूर्व मुख्यमंत्रियों को प्रोटोकॉल के तहत कैबिनेट मंत्री का दर्जा और सरकारी सुविधाएं मिलती हैं।
इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा ने राजधानी में आवंटित शासकीय आवास आज खाली कर आदर्श प्रस्तुत किया, अब देखना यह है, कि पूर्व मुख्यमंत्री, उमा भारती से बंगला खाली कराने के लिए राज्य सरकार क्या कदम उठाती है। क्योंकि श्री भारती भी अब प्रदेश से बाहर रहती हैं।