इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निगम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर के मार्गदर्शन में आगामी 24 सितम्बर को जिला एवं तहसील स्तरों पर आपराधिक शमनीय मामलों की मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा ।
जिला प्राधिकरण के सचिव अमित रंजन समाधिया ने आज यहां बताया कि 24 सितम्बर को न्यायालयों में लम्बित आपराधिक शमनीय मामलों को आपसी समझौते से निराकरण किये जाने हेतु नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उसी दिन स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमें सिविल, क्लेम तथा अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ प्रीलिटिगेशन प्रकरण को रखा जायेगा । सभी पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि वे इस लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण कर लोक अदालत योजनाओं का लाभ उठायें।