ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आज शिवपुरी जिले की खनियांधाना तहसील क़े तहसीलदार सुधाकर तिवारी को सरपंच चुनाव मे जीते व्यक्ति को सर्टिफिकेट देने क़े नाम पर एक लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोच लिया है

लोकायुक्त एस पी रामेश्वर सिंह ने बताया की खनियांधाना तहसील क़े गांव का सरपंच का चुनाव लड़े उमाशंकर लोधी सरपंच का चुनाव मे 5 वोट ज्यादा आये थे उसका सर्टिफिकेट देने क़े नाम पर 5 लाख की मांग की थी वही उसे री काउंटिंग क़े नाम पर डरा भी रहा था आरोपी ने 3 दिन पहले 50 हजार भी ले लिए थे आज जैसे ही अपने सरकारी आवास पर एक लाख लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने तहसीलदार सुधाकर तिवारी को रंगे हाथो पकड़ लिया लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है