भोपाल, । मध्यप्रदेश कैडर की 2011 बैच की आईएएस नेहा मारव्या ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी के पास जब वे पदभार ग्रहण करने गई तो उन्होंने बहुत जलील किया। इतना ही नहीं, रस्तोगी ने कहा कि वे उनके कमरे में नहीं आए उन्होंने पीए के सामने गेटआउट कहा। साथ ही कहा कि मैंने तुम्हें सुधारने के लिए अपने अंडर में रखा है और कोई काम नहीं दूंगा।

इसके बाद रस्तोगी ने धमकाते हुए कहा कि-अब मैं तुम्हें देखता हूं। मारव्या ने वाट्सएप गु्रप में लिखा है कि मैंने जब उनसे अपनी गलती पूछी तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। फिर मुझसे कहा कि मुझे बोलने का कोई हक नहीं है।

फिर मैंने उनसे निवेदन किया कि मनरेगा के वाहन से मैं आई थी वो मैनें वापस कर दिया है। लिहाजा, मुझे किसी वाहन से घर भिजवा दें तो उन्होंने वाहन देने से इन्कार कर दिया। जब मैने उनसे पूछा कि मैं घर कैसे जाउंगी तो उन्होंने बोला कि स्टाफ से पूछ लो कि वो लोग वल्लभ भवन से घर कैसे जाते हैं।

इसके बाद उप सचिव ने मेरे लिए वाहन उपलब्ध कराने की कोशिश तो प्रमुख सचिव ने उसे भी फटकार लगाकर ऐसा करने से रोक दिया। अब राजस्व विभाग में मेरे कोई कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। न कोई मैसेज के जवाब दे रहा है और न कोई वाहन दिया गया है। वल्लभ भवन के सुरक्षा गार्ड मुझे घर छोडऩे जा रहे हैं। मेरे पास अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। बहुत दुखद है।