मीका सिंह इन दिनों अपने स्वयंवर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो ‘मीका दी वोटी’ में देशभर से आई 12 सुंदरियां मीका सिंह को इंप्रेस करने में जुटी हुई थीं, जिनमें से अब टॉप तीन ही बची हैं। स्वयंवर में आईं ध्वनि पवार भी हाल ही में शो से एलिमिनेट हो गई थीं। शो से बाहर आने के बाद ध्वनि ने एक बहुत बड़ा हिंट दे दिया है कि मीका किस हसीना को पसंद करेंगे।

कैसे शो का हिस्सा बनीं ध्वनि
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ध्वनि पवार ने शो के बारे में बात की। ध्वनि ने बताया कि शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें जब कॉल आया था, तो पहले उन्होंने अपने माता-पिता से पूछा था। उनके पिता ने कहा था कि अगर वह कंफर्टेबल हैं, तो शो का हिस्सा जरूर बने। ध्वनि ने बताया कि उन्हें मीका पहले से ही पसंद थे और वह उन्हें जानने के लिए शो का हिस्सा बनी थीं। बता दें ध्वनि कॉमेडियन वीआईपी की बेटी हैं।

मीका को चाहिए ऐसी लाइफ पार्टनर
इसके अलावा ध्वनि ने मीका को कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए इस पर भी बात की। ध्वनि ने कहा कि मीका सिंह को एक समझदार पार्टनर की जरूरत है। मीका बड़ी मेहनत से इस मुकाम पर आए हैं और उन्हें संभालने के लिए और उनके काम को समझने के लिए ऐसी ही लड़की चाहिए जो समझदार हो। वह सुपरस्टार हैं, तो ऐसे में उन्हें लड़कियों की अटेंशन भी मिलेगी, ऐसे में एक बढ़िया पार्टनर जो यह सब बात समझे होना जरूरी है।

किसे वरमाला पहनाएंगे मीका?
जब ध्वनि से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि मीका किसे चुन सकते हैं? इस पर ध्वनि ने कहा, मुझे इनमें थोड़ा कंफ्यूजन होता है, कभी लगता है कि मीका अकांक्षा को पसंद करेंगे तो कभी प्रांतिका लगती है या फिर नीत भी हो सकती है। वैसे मुझे लगता है कि मीका आकांक्षा या प्रांतिका में से ही किसी को पसंद करेंगे। बता दें कि आकांक्षा, प्रांतिका और नीत शो की टॉप तीन कंटेस्टेंट हैं, जिनमें से किसी एक को मीका वरमाला पहनाएंगे।