रातो-रात कच्चा बादाम गाने से फेमस हुई एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा एक टिक टॉक स्टार होने के साथ-साथ रियल्टी शो में भी नजर आ चुकी है. कंगना रनौत के लाइव शो लॉकअप में अंजलि अरोड़ा नई कंटेस्टेंट बनकर आई थी. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं अंजलि अरोड़ा? और गूगल सहित अन्य प्लेटफॉर्म में वो सर्च क्यों की जा रही है।
26 साल की उम्र में इनके पीछे पूरा हरियाणा है, बच्चे से लेकर बूढ़े तक इनके लिए… अंजलि अरोड़ा भले ही कोई टीवी स्टार न हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। अंजलि अरोड़ा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो फिल्मी गानों और डायलॉग पर अपनी वीडियो बनाकर शेयर करती हैं। उनकी हर एक पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर छा जाती है।
इंस्टाग्राम पर अंजलि को तकरीबन 11 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जबकि कंगना को सोशल मीडिया पर 8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। अंजलि सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। शो में परिचय कराने के दौरान कंगना भी कहती हैं कि मुझसे ज्यादा लोग इनको फॉलो करते हैं।
अंजलि अरोड़ा हरियाणा की फरीदाबाद की रहने वाली हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होती रहती हैं। अंजलि कुछ हरियाणवी और पंजाबी गानों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि कंगना के शो लॉकअप में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है।