श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय स्थित एक पेट्रोल पंप पर आज पांच सौ रूपए का नोट नहीं लेने पर पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से मारपीट की गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पांच सौ और एक हजार रूपए के पुराने नोटों के बंद होने के बाद भी सरकार ने दो दिन तक पेट्रोल पम्पो को नोट लेने की बात कही थी, लेकिन सुबह युवक डेढ सौ रूपए का पेट्रोल लेने के बाद पांच सौ रूपए का नोट कर्मचारियों को देने लगा, तभी नोट लेने से मना कर दिया। इसके बाद युवक की मोटर सायकल रोक ली।
बाद में यह युवक अपने साथियों के साथ पंप पर पहुंचा और चार कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।