ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपाहडी हेड के पास भोजेकापुरा गांव में नहर में डूब जाने से सास, बहू व नातिन की दर्दनाक मौत हो गई।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रवीण अष्ठाना ने आज यहां बताया कि कल शाम को भोजे का पुरा निवासी महिला रामवती जाटव 60 वर्ष अपनी पुत्रवधू श्रीमती सुनीता 35 वर्ष नातिन सरस्वती 14 वर्ष व राखी 8 वर्ष के साथ नहर में घर के कपडे धोने व नहाने गई थी। कपडे धोते समय रामवती का पैर पिसल गया और वह नहर में डूबकर बहने लगी। सास को पानी में बहते देख बहू सुनीता उसे बचाने नहर में कूद गई। अपनी मॉं सुनीता व दादी जब पानी से बाहर नहीं आई तो सरस्वती भी उन दोनों को बचाने नहर में कूद गई। जब काफी देर के बाद तीनों पानी से बाहर नहीं आए तो घटना की जानकारी राखी ने गांव जाकर अपने परिजनों को दी। मौके पर पुलिस व परिजनों के पहुंचने पर तीनों शवों की तलाश की गई तो काफी दूर जाकर शव झाडियों में फंसे मिले।
तीनों शवों को पुलिस ने बरामद कर उनका अंतिम परीक्षण कराया तथा मर्ग कायम कर लिया है।