ग्वालियर। छात्राओं व युवतियों से छेड़छाड़ की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये गुरुवार को कोचिंग सेंटरों व गल्र्स कॉलेजों के बाहर पुलिस जवानों ने सादा कपड़ों में खड़े होकर छात्राओं पर छींटाकशी करने वाले मजनुओं को पकड़कर उन्हें जमकर लताड़ लगाई। इतना ही पुलिस ने कॉलेजों व कोचिंग सेंटरों के बाहर घूम रहे आवारा किस्म के युवकों को वहां से खदेड़ा भी।
बीते रोज पड़ाव थाना क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास कार सवार युवकों ने एक छात्रा के साथ न केवल छेडखानी की थी बल्कि उसे कार में खींचने का भी प्रयास किया था। इसी के चलते शहर पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने शहर पुलिस को निर्देश दिये कि कोचिंग सेंटरों व गल्र्स कॉलेजों के बाहर सादा कपड़ो में पुलिस जवानों की तैनाती की जाये और वहां घूमने वाले आवारा किस्म के युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। निर्देश मिलते ही शहर पुलिस ने गुरुवार को लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटरों व गल्र्स कॉलेजों के बाहर खड़े व घूमने वाले आवारा युवकों वहां से खदेड़ा। इतना ही नहीं पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़कर पहले तो जमकर लताड़ लगाई और उसके बाद छात्राओं के सामने ऊठक-बेठक लगवाकर हिदायत देकर छोड़ा।