ग्वालियर। भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पिपाहडी हैंड के पास गोहद पुलिस ने 3 हजार रुपए के इनामी एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 315 बोर का एक अबैध कट्टा व 103 कारतूस जप्त किए है। पकडा गया तस्कर पप्पू भदौरिया उत्तरप्रदेश, राजस्थान के जिलों में भी हथियार और कारतूसों की सप्लाई का कारोबार लंबे समय से कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने आज पत्रकारों को बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भिण्ड जिले के मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम मानहड निवासी पप्पू भदौरिया भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपाहडी हैंड के पास अबैध हथियार व कारतूसों की बडी डील होने वाली है। पुलिस ने घेराबंदी कर पप्पू भदौरिया को पकडकर उसके पास से एक 315 बोर का अबैध कट्टा व 103 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। पकडा गया हथियारों का तस्कर पप्पू भदौरिया मध्यप्रदेश के महानगरों के साथ उत्तरप्रदेश, राजस्थान के अलावा देश के महानगरों में अबैध हथियार व कारतूसों की सप्लाई करता था। बदमाश इन हथियारों का उपयोग हत्या, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, जमीन विवाद व रंगदारी में भी इन अबैध हथियारों का उपयोग किया जाता था।
पुलिस अधीक्षक भसीन ने बताया कि पप्पू भदौरिया 15 साल से अबैध हथियारों की तस्करी के कारोबार में लिप्त है। 14 साल पहले वह अपने घर में गांजा रखने के आरोप 10 साल की सजा से दंण्डित किया जा चुका है। 3 साल तक जेल में रहने के बाद ग्वालियर उच्च न्यायालय उसे बरी कर दिया था। जेल से बाहर आने के बाद वह फिर अबैध हथियारों की तस्करी से जुड गया।
एसपी भसीन ने बताया कि पिछले डेढ साल में भिण्ड जिले की पुलिस ने 503 अबैध हथियार तथा 1632 कारतूस बरामद कर उक दर्जन से अधिक तस्करों को जेल पहुंचाया है। पप्पू भदौरिया के साथी दीपू भदौरिया, नरेश नरवरिया, वीर सिंह नरवरिया, प्रेम नरवरिया, भागीरथ, भानसिंह, सूरज सिंह एवं टप्पे भदौरिया अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।