होशंगाबाद ! मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के इटारसी से आज शाम पुलिस ने बिहार के एक युवक से लगभग 21 लाख रूपए के पुराने नोट जब्त कर लिये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला अलोक कुमार यहां इटारसी रेलवे स्टेशन पर संगमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन से उतरा। वह रूपए से भरा बैग लेकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकला। इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना लगी। पुलिस ने सडक पर घूम रहे इस युवक को संदेह के आधार पर पकडा और बैग की तलाशी ली। इसमें उसके बैग से एक हजार रुपए के पुराने नोट 20 लाख 78 हजार रूपए जब्त किए गये।
पकडे गए युवक से पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ की, लेकिन उसके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। इसके चलते पुलिस ने रकम को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *