ग्वालियर। मैं क्षत्रिय खंगार समाज का चुना हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और समाज हित में कार्य मेरी प्राथमिकता है। कुछ तथाकथित लोग मेरी लोकप्रियता से घबरा कर अब अध्यक्ष पद को छोडने का मुझ पर दबाब बना रहे हैं, मैं ऐसे लोगों की साजिश से नहीं घबराने वाला।
उक्त बात आज क्षत्रिय खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने कही। मलखान सिंह आज क्षत्रिय खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संम्हालने के बाद गृह नगर ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष दद्दा मलखान सिंह ने कहा कि वह क्षत्रिय खंगार समाज के सभी लोगों को एक मंच पर लाकर समाज के उत्थान के लिए प्रयास करेंगे। वहीं विधानसभाओं, लोकसभा में भी समाज के प्रतिनिधित्व के लिए आवाज उठाएंगे।
नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मलखान सिंह दददा ने बताया कि कुछ समाज के लोग भ्रमित कर उनका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग गढक़ुण्डार में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में उन्हें समाज के लोगों ने अध्यक्ष बना दिया था। उन्होने कहा कि उसके बाद से वही लोग समाज के लोगों को बरगलाकर अपनी अध्यक्ष पद को वापस लेने के लिए कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। उन्होन कहा कि वह अपने समाज के लोगों से तीन साल का समय चाहते हैं उसमें वह समाज के लोगों को एकजुट कर समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करेंगे वहीं गढ़ कुंण्डार को एक भव्य पर्यटन स्थल बनाएंगे। उन्होंने कताया कि गढक़ुण्डार में महाराजा खेत सिंह पार्क एवं महाराजा की प्रतिमा लगवायेंगे। गढक़ुण्डार महोत्सव में ही युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करायेंगे। साथ ही महाराजा खेत सिंह को लोगों को इतिहास से अवगत कराने विद्वानों की गोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं कुलदेवी मां गजानन मामा के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राष्ट्रीय समिति बनायेंगे। पूर्वजों की कर्मस्थली जूनागढ़, कच्छ, भुज, गढक़ुण्डार और चंदेरी को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किये जायेंगे। गढक़ुण्डार के साथ सम्पूर्ण देश में शिक्षण संस्थाएं खोली जायेंगी। समाज में सामूहिक एवं आदर्श विवाह को प्रोत्साहन दिया जायेगा। इसके साथ ही इतिहास के शोध कार्य करवाकर प्रमाणिक एवं सही इतिहास से समाज को आगाह किया जायेगा।
पत्रकार वार्ता में सरदार सिंह परिहार, डॉ. राकेश सिंह परिहार, लाल सिंह परिहार, पहलवान सिंह, बलवीर सिंह मास्टर, मजबूत सिंह परिहार, अभिलाख सिंह, अशोक सिंह, मान सिंह, डॉ. संतोष सिंह, महेन्द्र सिंह, रूपसिंह परिहार, प्रेमनारायण मास्टर, देवेन्द्र सिंह परिहार, प्रीतम सिंह, रामनाथ सिंह, हरनाम सिंह, रिटा. डीएसपी रेशमलाल, नारायण सिंह परिहार, सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।
दिखा उत्साह
पूर्व दस्यु सम्राअ मलखान सिंह के क्षत्रिय खंगार समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर क्षत्रिय खंगार समाज आज एकजुट दिखाई दिया। समाज के लोग अपने नेता के स्वागत के लिए आतुर दिखाई दिए, और सबने मलखान सिंह को अपनी ओर से साथ देने का वायदा किया।
वहीं मलखान सिंह भी अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर खुश दिखाई दिए। उनका कहना था कि समाज ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरे उतरेंगे।
Dadda app sangharsh karo rajput samaj aapke sath hai